WhatsApp Kaise Download Karen? (Whatsapp Download Karna Hai) तो इसके बारे में जाने, लगभग सभी लोग जानते है की व्हाट्सएप (WhatsApp) एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन (Application) है, जिसका उपयोग चैटिंग, फोटो, वीडियो और फाइलों को साझा करने के साथ-साथ वीडियो कॉल करने के लिए किया जाता है।
अगर आपके मोबाइल फ़ोन में WhatsApp नहीं और आपको Whatsapp Chahie तो जानते है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) डाउनलोड कैसे करें? (Whatsapp Download Karen) और आपको WhatsApp की जरुरत है तो यहां हम आपको WhatsApp डाउनलोड करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसके सहायता से आप WhatsApp download कर सकते है और इसका आनन्द ले सकते है। तो चलिए जानते है की Whatsapp Kaise Download Karen.
Whatsapp बहुत ही तेजी से एक सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। इन दिनों लोगों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद और मददगार साबित हो रहा है। क्योंकि अभी के समय अनुसार इससे कई लोगों का काम बिलकुल आसान हो जाता है।
तो दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की WhatsApp Kaise Download Karen?
तो इसके लिए आपको मेरे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक समझाना होगा ताकि आपको WhatsApp कैसे डाउनलोड करे? आपको आसानी से समझ में आ जाये। और आप WhatsApp डाउनलोड कर इसका आनंद ले सके तथा अपने परेशानियो को दूर कर सके।
आज के समय में WhatsApp अब हर किसी की जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। स्मार्टफ़ोन यूजर ज्यादातर अपना समय सोशल मिडिया पर ही दे रहे है। क्या आप जानते हैं कि WhatsApp को जनवरी 2010 में लॉन्च कर दिया गया था।
क्या आप जानते हैं कि WhatsApp को जनवरी 2010 में लॉन्च कर दिया गया था? जब यह लांच किया गया था तो इसके यूजर बहुत ही काम मात्रा थे, क्योकिं इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते थे। लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार लोगों में फैल गया और लोगों में इसकी जानकारी के साथ-साथ इसकी दिलचस्पियां भी बढ़ती गईं और धीरे-धीरे इसके यूजर्स करोड़ों की संख्या में पहुंच गए।
दोस्तों आज के समय में आपको लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के पास WhatsApp मिल जायेगा। लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिनको WhatsApp डाउनलोड करना नहीं आता है। जिनके लिए मैंने अपने इस आर्टिकल में WhatsApp कैसे Download करे? इसके बारे में बताया है तो इसके लिए आपको मेरे आर्टिकल को फॉलो करना होगा।
Table of contents
WhatsApp क्या है? (What is WhatsApp?)
चलिए दोस्तों जानते है की WhatsApp क्या है? बात करे WhatsApp की तो यह स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय App है जिसमे आप किसी भी स्मार्टफोन यूजर्स से चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, एक दूसरे से फोटो या विडिओ शेयर करना तथा आप इसमें अपना स्टेटस भी लगा सकते है।
पहले आपको WhatsApp यूज करने के लिए चार्ज देना पड़ता था लेकिन अब इसके यूज करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है।
यह भी पढ़े – GBWhatsapp APK Kaise Download Kare?
WhatsApp Kaise Download Karen?
Whatsapp Load Karna Hai तो यह बहुत ही आसान है तो चलिए दोस्तों जानते है की WhatsApp Kaise Download Karen? Whatsapp Download Karne Ke Liye आपको अपने प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना होगा। यह बहुत सारी App डाउनलोड करने का एक प्लेटफॉर्म है, जिसकी सहायता से आप WhatsApp और दूसरे App भी डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल पहली बार कर रहे है तो आपको सबसे पहले उसमे अपना ईमेल अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद ही आप कोई भी App Download कर सकते है। अगर आपको ईमेल ID बनाना नहीं आता है तो आप किसी दूसरे की सहायता से ईमेल ID बनवा सकते है। आप प्ले स्टोर में ईमेल ID लॉगिन किये बिना किसी भी App का आनंद नहीं ले सकते है।
Whatsapp Kaise Banta Hai इसके बारे में भी मैं पुरे डिटेल्स में बताऊंगा| तो चलिए जानते है की WhatsApp कैसे Download करे? इसके लिए मैं नीचे Step By Step बताने जा रहा हूँ की WhatsApp कैसे Download करे ? तो चलिए शुरू करते है।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में Play Store चालू कर लेना है।
- इसके बाद सर्च बार में आपको WhatsApp सर्च करना है।
WhatsApp Install Karna Hai
अब आपको WhatsApp Install Karna Hai. तो चलिए दोस्तों जानते है की WhatsApp कैसे install करे तो इसके लिए आपको install पर click करना होगा। जैसे मैंने आपको नीचे बताया है। उसी प्रकार की प्रक्रिया करनी है आपको
- डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इंस्टाल करना होगा।
WhatsApp Kaise Banta Hai
तो दोस्तों चलिए जानते है की Whatsapp kaise chalu karen या WhatsApp Kaise Banta Hai है। तो इसके लिए मेरे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
- Whatsapp Kaise Banaya Jata Hai इसके बारे में भी मैंने Step by Step बता दिया है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Whatsapp Kholna Hai.
- WhatsApp Open करने के बाद Agree And Continue पर Click करे।
- Agree And Continue पर Click करने के बाद अपना मोबाइल नम्बर डालकर NEXT पर Click कर देना है।
- मोबाइल नम्बर डालकर NEXT पर Click कर देने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक 6 अंको का OTP आयेगा जिसे आपको दर्ज कर देना है।
- मोबाइल नम्बर डालकर NEXT पर Click कर देने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक 6 अंको का OTP आयेगा जिसे आपको दर्ज कर देने के बाद है। लास्ट में आपको अपना photo लगाकर नाम लिख देना है।
तो दोस्तों देखा ना की कितनी आसानी से WhatsApp डाउनलोड करके WhatsApp बना लिया गया, बस आपको भी ऐसे ही प्रक्रिया करके अपना WhatsApp डाउनलोड कर लेना है।
Purana wala WhatsApp कैसे डाउनलोड करे?
दोस्तों अपना Purana Wala WhatsApp नहीं मिल सकता है क्योकि WhatsApp का नया version आने पर आपको उसे Update करना होता है नहीं Update करने पर आपका WhatsApp नहीं चलता है। और आपको मजबूरन उसे Update करना ही होता है। और आप चाह कर भी पुराना वाला WhatsApp अपने हिसाब से नहीं चला सकते है। आपको नया version अपडेट करना ही होता है।
WhatsApp Chalu करने के फ़ायदे
दोस्तों चलिए जानते है की WWhatsApp Chalu करने के फ़ायदे क्या है? ऐसे तो देखा जाय तो WhatsApp चालु करने के बहुत सारे फायदे हैं, उन्ही चुनिन्दो फायदों के बारे में जानेंगे की WhatsApp चालु करने के फ़ायदे क्या है?
- आप WhatsApp चालू करते है तो आप अपने किसी दोस्त या फिर किसी रिश्तेदार से चैटिंग, वौइस् मेसेज, विडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, फोटो शेयर करना इत्यादि कर सकते है।
- आप WhatsApp चालू करते है तो आप अपने दोस्तो या फिर रिश्तेदारो का ग्रुप बनाकर आप उनसे (चैटिंग, वौइस् मेसेज, विडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, फोटो शेयर इत्यादि कर सकते है।
- अगर आप कही कागजाती काम से जाते है और और आपका कोई कागज छुट जाता है तो आप किसी से WhatsApp पर इस कागज को मंगाकर इसका उपयोग कर सकते है।
- और भी बहुत सी चीजो में WhatsApp का इस्तेमाल होता है।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको जानकारी हो गई होगी की WhatsApp Kaise Download Karen?, WhatsApp क्या है? अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में इसे शेयर जरुर करे तथा Comment करके जरुर बताये की आपके लिए यह आर्टिकल कितना मददगार साबित हुआ।
यह भी पढ़े
- Pagalworld Ringtone and Songs Download
- Google Play Store क्या है और Play Store Kaise Download Karen?
- 10 Best General Knowledge Apps in Hindi
- How to Find SIM Number?
- Y2Mate – Download YouTube Video
- Top Free Online Local Dating Apps